मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट जिले में हुई दुर्घटना पर किया दु:ख व्यक्त

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बालाघाट जिले में हुई दुर्घटना पर किया दु:ख व्यक्त


भोपाल, 24 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को बालाघाट जिले के लांजी थानाक्षेत्र के ग्राम सर्रा के पास बाइक सवार तीन व्यक्तियों की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मृत्यु हो जाने की दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि बिजली दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की दु:खद मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजन को यह असहनीय दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story