मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक जायसवाल की माताजी के निधन पर जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक जायसवाल की माताजी के निधन पर जताया शोक


भोपाल, 17 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को यहां मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के कटनी स्थित आवास पहुंचकर, उनकी माताजी सरोज जायसवाल के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। मंत्री जायसवाल की माताजी सरोज जायसवाल का पांच अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद देहावसान हो गया था।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी और ढाँढस बंधाया। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बाबा महाकाल से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने स्व. सरोज जायसवाल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर विधायक प्रणय प्रभात पांडेय व धीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, डीएफओ गौरव शर्मा और जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत एवं जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story