मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री वाल्मीकि धाम सिद्धपीठ में किया दर्शन-पूजन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री वाल्मीकि धाम सिद्धपीठ में किया दर्शन-पूजन


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्री वाल्मीकि धाम सिद्धपीठ में किया दर्शन-पूजन


भोपाल, 20 अगस्त (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन में श्री वाल्मीकि धाम सिद्धपीठ पहुंचकर यहां अनंत श्री विभूषित 1008 स्वामी सोहनदास जी महाराज के दर्शन-पूजन किये। उन्‍होंने इस अवसर पर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

इसके बाद मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव झांसी (यूपी) और अकोला (महाराष्ट्र) से वाल्मीकि धाम आए जाहरवीर गोगादेव जी के निशान ध्वज का भी विधिवत पूजन किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद उमेशनाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story