मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रिद्धेश बेंडाले और स्नेहिल झा को स्वर्ण पदक मिलने पर दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रिद्धेश बेंडाले और स्नेहिल झा को स्वर्ण पदक मिलने पर दी बधाई


भोपाल, 27 जुलाई (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने फ्रांस के पेरिस शहर में 55 वें इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड 2025 में इंदौर के रिद्धेश बेंडाले और जबलपुर के स्नेहिल झा को स्वर्ण पदक मिलने पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बेंडाले और स्नेहिल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मध्य प्रदेश के युवा वैश्विक मंचों पर भारत का परचम लहरा रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि पेरिस, फ्रांस में 18 से 24 जुलाई तक हुए अंतर्राष्ट्रीय फिजिक्स ओलम्पियाड में प्रदेश के युवाओं की यह सफलता हम सबको गौरवान्वित करने वाली है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story