मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत पर दी बधाई, जताया जनता का आभार

WhatsApp Channel Join Now
मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत पर दी बधाई, जताया जनता का आभार


भोपाल, 13 जुलाई (हि.स.) । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में डाले गए वोटों की शनिवार को हुई मतगणना में भाजपा उम्मीदवार कमलेश शाह 3252 वोटों से जीत गए हैं। उनकी इस जीत पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खुशी जताते हुए भाजपा उम्‍मीदवार कमलेश प्रताप शाह को बधाई दी है। साथ ही अमरवाड़ा की जनता का आभार व्‍यक्‍त किया है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से कहा कि प्रसन्नता है कि पिछली बार छिंदवाड़ा में हम लोकसभा जीते थे और इस बार विधानसभा उपचुनाव भी जीते हैं। जनता ने विश्वास की गारंटी पर अपना पूर्ण विश्वास जताया, ये विश्वास भाजपा और जनता के बीच का रिश्ता बताता है। मैं अमरवाड़ा की इस जीत पर मध्यप्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा को मिली इस अभूतपूर्व विजय के लिए भाजपा प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह एवं समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अमरवाड़ा के भाई - बहनों को भाजपा को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story