मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा को दी जन्मदिन की बधाई
भोपाल, 19 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा के कद्दावर नेता और भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्र पटवा को जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शुक्रवार को भोपाल में स्वामी दयानंद नगर स्थित पटवा के निवास पहुंचकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव को सुरेन्द्र पटवा ने राम मंदिर की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर माताजी फूलकुंवर पटवा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
राज्यपाल पटेल से मिले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से सौजन्य भेंट की। राज्यपाल पटेल का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। उनके साथ सौजन्य चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।