मप्र : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट
भोपाल, 24 दिसम्बर (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बिड़ला को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। यह मुख्यमंत्री डॉ. यादव की कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत लोकसभा अध्यक्ष से पहली मुलाकात थी।
बिड़ला ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को नए पद व दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और विविध विषयों पर चर्चा की। लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव अपनी प्रगतिशील सोच से मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।