राजगढ़ःसीएम डाॅ. मोहन यादव का 12 जुलाई को नरसिंहगढ़ में भ्रमण, तैयारियों की समीक्षा
राजगढ़, 7 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव 12 जुलाई को नरसिंहगढ़ में रोड़ शो करेंगे। प्रस्तावित भ्रमण को लेकर कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने सोमवार को राज्यमंत्री गौतम टेटवाल, नारायणसिंह पंवार एवं नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान बरसात के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, विभागों के स्टाॅल, हेलीपेड व्यवस्था,रोड़ शो के दौरान मार्ग व्यवस्था, विधुत व्यवस्था, स्वच्छता, पेयजल, एंबूलेंस एवं फायर ब्रिगेड सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीएम के कार्यक्रम के सभी इंतजाम समयानुसार सुनिश्चित किए जाए साथ ही सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित तोलनी, जिला पंचायत सीइओ महीपकिशोर तेजस्वी, एसडीएम सुशील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

