मप्रः मुख्यमंत्री ने भोपाल में किया रोड शो, जनता का अभिवादन कर मांगा आशीर्वाद
भोपाल, 2 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार देर शाम भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में नरेला विधानसभा में रोड शो किया। आचार संहिता को सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रात्रि 10 बजे के पूर्व उपस्थित जनसमुदाय से लोकसभा चुनाव में समर्थन मांगा तथा अभिवादन कर उनसे विदा ली। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ रथ पर सवार होकर प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग, भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा, महापौर मालती राय ने जनता का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए नरेला में उमड़ा जनसैलाब
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का रोड शो ढाई किलोमीटर लंबा था। उन्होंने रोड शो की शुरुआत स्थानीय ओल्ड सुभाष नगर खेल मैदान से की और पंजाबी बाग, गुप्ता कालोनी, नेहरू चौराहा, परिहार चौराहा होते हुए विवेकानंद चौराहे तक खुले रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के लिए आशीर्वाद मांगा। रोड शो के दौरान यात्रा मार्ग की दोनों तरफ की सड़कें भगवामय हो गयीं। जनता ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर पुष्पवर्षा कर मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। समाज के हर वर्ग के पुरुष, महिलाएं, युवा, बच्चे और बुजुर्ग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहे और जगह-जगह मंच से पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। रोड शो के दौरान आतिशबाजी कर बैंड, ढोल नगाडें एवं शंख बजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।