मप्रः मुख्यमंत्री ने उज्जैन की बेटी निकिता को फैमिना मिस इंडिया-2024 का खिताब जीतने पर दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री ने उज्जैन की बेटी निकिता को फैमिना मिस इंडिया-2024 का खिताब जीतने पर दी बधाई


भोपाल, 17 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल को फेमिना मिस इंडिया-2024 का खिताब जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से निकिता के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लिखा है कि बेटी निकिता मिस वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश का मान बढ़ाएं यही कामना है।

मंत्री लोधी ने भी दी निकिता को बधाई

प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने भी निकिता को बधाई दी है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया कि मध्य प्रदेश के उज्जैन की बेटी निकिता पोरवाल को फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता बनने पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई!निकिता अब विश्वपटल पर मिस वर्ल्ड के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। आप इसी प्रकार आगे भी मध्यप्रदेश का नाम रोशन करती रहें, मेरी ओर से उज्जवल भविष्य के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story