खरगोनः मतदान के दिन केन्द्रों की पल-पल की गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर

खरगोनः मतदान के दिन केन्द्रों की पल-पल की गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः मतदान के दिन केन्द्रों की पल-पल की गतिविधियों पर रहेगी पैनी नजर


- जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी

खरगोन, 8 मई (हि.स.)। आगामी 13 मई को खरगोन एवं खण्डवा लोकसभा क्षेत्र से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए मतदान कराया जाएगा। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए मतदान के दिन खरगोन जिले के 1548 मतदान केन्द्रों की पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। इसके लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने बुधवार को कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और कंट्रोल रूम में नियुक्त कर्मचारियों को समझाया कि उन्हें मतदान के दिन क्या-क्या कार्य करने हैं।

मतदान के दिन मतदान केन्द्रों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिले के 1157 मतदान केन्द्रों पर कैमरे लगाएं जा रहे हैं। वेबकास्टिंग के द्वारा ऑनलाइन कंट्रोल रूम में मतदान केन्द्र की गतिविधियों को देखा जाएगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में वेबकास्टिंग टीम, ईव्हीएम परिवहन करने वाले वाहनों पर निगरानी रखने वाली जीपीएस टीम और हर दो-दो घण्टे में मतदान प्रतिशत प्राप्त करने वाली टीम तैनात की गई है। सभी टीमों में विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग कर्मचारी लगाएं गए हैं।

कलेक्टर शर्मा ने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदान केन्द्रों में कैमरे ऐसी जगह लगाएं जाएं, जिससे मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार, निर्गम द्वार एवं मतदान दल की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। कैमरे इस तरह से लगाना है कि उसमें वोटिंग कपांर्टमेंट (मतदान प्रकोष्ठ) नजर न आए। उन्होंने सभी टीमों के कर्मचारियों से कहा कि वे 12 मई को मतदान दल के मतदान केन्द्र पहुंचने के साथ ही अपना कार्य प्रारंभ कर दें। वेबकास्टिंग टीम मतदान केन्द्र में नियम विरूद्ध गतिविधि पायी जाने पर तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से पीठासीन अधिकारी को सूचित करें।

कलेक्टर ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की तर्ज पर विधानसभा क्षेत्र स्तर पर भी कंट्रोल रूम तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कंट्रोल रूम से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी संग्रहित करने और मतदाताओं को पर्ची वितरण नहीं करने वाले व इसमें लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने पर्ची वितरण कार्य की रेंडमली जांच करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिले में मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में बढ़ाने के लिए प्रयास करना है। 13 मई को बूथ अवेयरनेस ग्रुप बीएजी के सदस्य सुबह से ही गांव के मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। जिन मतदान केन्द्रों पर कम मतदान हो रहा है कंट्रोल रूम से वहां के बीएजी सदस्यों से सम्पर्क करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story