लोकसभा चुनावः ग्वालियर में पेड न्यूज पर रखी जा रही है पैनी नजर

लोकसभा चुनावः ग्वालियर में पेड न्यूज पर रखी जा रही है पैनी नजर
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः ग्वालियर में पेड न्यूज पर रखी जा रही है पैनी नजर


- जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में एमसीएमसी की बैठक आयोजित

ग्वालियर, 5 मई (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत जिले में पेड न्यूज'' पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में पृथक से मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है, जिसके जरिए 24 घण्टे इलेक्ट्रोनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया द्वारा प्रसारित होने वाली खबरों की गहन छानबीन हो रही है। एमसीएमसी द्वारा पेड न्यूज के संबंध में निर्णय लिया जाता है। पेड न्यूज साबित होने पर इसके प्रकाशन पर हुआ खर्चा संबंधित प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय में जोड़ा जायेगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान की अध्यक्षता में रविवार को मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) की बैठक आयोजित हुई। विभिन्न समाचार पत्रों और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर प्रसारित हो रहीं खबरों का विश्लेषण किया गया, जिसमें कोई भी पेड न्यूज साबित नहीं हुई।

बैठक में एमसीएमसी के सदस्यगण प्रदीप मांढरे, विनय अग्रवाल व राज दुबे, आकाशवाणी के निदेशक सोहन सिंह, एमसीएमसी के सदस्य सचिव एवं उप संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया व सोशल मीडिया हैण्डलर गौरव जैन मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story