इंदौर में प्रारंभ हुआ स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान

WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में प्रारंभ हुआ स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान


- स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता थीम पर अभियान रहेगा केन्द्रित

- शहर में लगातार 2 अक्टूबर तक स्वच्छता के लिए निकलेंगी मशाल यात्राएं

इन्दौर, 17 सितंबर (हि.स.)। इंदौर जिले में भी स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर इस वर्ष का स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिन पर मंगलवार से शुरू हुआ। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम होगी 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता'। यह अभियान 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर संपन्न होगा। स्वच्छता अभियान में इस वर्ष अधिक से अधिक जन-भागीदारी पर और स्थानीय निकायों की भागीदारी पर जोर दिया गया है। अभियान के दौरान जन-जन को स्वच्छता अपने व्यवहार में आत्मसात करने के लिये प्रेरित करने के साथ सभी स्तर पर विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।

इंदौर में इस अवसर पर स्वच्छा पर आधारित मशाल रैली का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता गीत - स्वच्छ टैग लाईन एवं स्वच्छता ट्रॉफी की लॉचिंग की गई। सफाई मित्र, स्वच्छता चैम्पियन सहित विभिन्न संगठनों को सम्मानित किया गया। इंदौर में रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

यह कार्यक्रम महापौर पुष्‍यमित्र भार्गव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हआ। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा तथा रमेश मैन्दोला, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, चिंटु वर्मा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, महापौर परिषद सदस्य अश्विन शुक्ल, राजेन्द्र राठौर, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, निरंजनसिंह चौहा, सचेतक कमल वाघेला, योगेश गेंदर, पूर्व पार्षद टीनू जैन सहित अनेक पार्षदगण, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, बडी संख्या में सफाई मित्र, एनजीओ टीम आदि उपस्थित थे।

महापौर भार्गव व अन्य अतिथियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नवीन स्वच्छता गीत, लोगो, स्वच्छता टैगलाईन व स्वच्छता ट्रॉफी लांच की गई। स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शहर के रहवासी संगठन, मार्केट एसोसिएशन, अन्य संगठनों के साथ ही सफाई मित्र, वाहन चालक, हेल्पर, रेगपिकर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रागिनी मख्खर और उनकी टीम द्वारा स्वच्छता और सामुदायिक प्रयासों पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

रीगल चौराहे से पलासिया चौराहा तक स्वच्छता यात्रा का आयोजन किया गया, स्वच्छता यात्रा में जनप्रतिनिधि, सफाई मित्र, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर, स्वच्छता वाहन एवं अन्य स्वच्छता रैली में शामिल हुए। स्वच्छता रैली का समापन पलासिया चौराहा सेल्फी पॉइंट पर हुआ। सफाई मित्र एवं डोर टू डोर वाहन चालक, रेगपिकर्स एवं हेल्पर का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए आज से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान स्वच्छता स्वभाव- स्वच्छता संस्कार पर केन्द्रित रहेगा। बताया गया कि आज से मशाल यात्रा का भी शुभारंभ किया गया, इसके लिए पांच टीमें बनाई गई है। इन टीमों के माध्यम से आगामी 2 अक्टूबर तक स्वच्छता के प्रति जागरण के लिए मशाल यात्राएं शहर भर में निकाली जायेगी। जिस वार्ड/क्षेत्र में मशाल यात्रा के दौरान बहुत ही अच्छा स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, ऐसे वार्ड/क्षेत्र को स्वच्छता ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर इंदौर का नया स्वच्छता गीत व टेगलाईन का शुभारम्भ किया गया। महापौर भार्गव ने कहा कि नये नवाचारों के साथ इंदौर स्वच्छता में आठवी बार नंबर वन स्वच्छ शहर बनने को तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story