जबलपुरः लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत

जबलपुरः लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत


जबलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने रविवार को मकर संक्रांति के अवसर पर गौतम जी की मडिया स्थित संकट मोचन मंदिर पहुंचकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। अभियान के दौरान उन्होंने बताया कि लगभग साढे 500 सालों के बाद यह अवसर पूरी दुनिया में सनातन धर्म मानने वाले लोगों को मिला है कि वे इसके साक्षी बन सके। श्रमदान करना कोई नई बात नहीं है। नई बात यह है कि आगामी 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्य को कर रहे हैं। लेकिन यह अवसर एक घटना मात्र नहीं है। अवसर के साथ जिस तरह लोगों की आस्था भावनायें और श्रद्धा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आवाहन किया है कि प्रभु श्री राम जब अपने मंदिर में विराजमान होंगे वह पल वह समय वह दिन हमें दीपावली की तरह मनाना है क्योंकि दीपावली की शुरुआत तभी हुई थी जब लंका पर विजय के उपरांत प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए थे और एक बार फिर से साडे 500 सालों के बाद वह अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हमने तय किया है कि नर्मदा तट पर 51 हजार दीपों के साथ नर्मदा मां का श्रृंगार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story