मंदसौर: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ें वाहन चोर, दो बाइक बरामद

मंदसौर: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ें वाहन चोर, दो बाइक बरामद
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ें वाहन चोर, दो बाइक बरामद


मंदसौर, 9 जून (हि.स.)। थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर को अवैध शराब के साथ पकड़ कर दो मोटर साइकिलें बरामद की है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी पुष्पेन्द्रसिंह राठौर ने रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 08 जून को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि घटनास्थल अलावदाखेडी रोड व घटनास्थल गोपाल कृष्ण गोशाला के सामने प्रतापगढ रोड मंदसौर से कोई बदमाश अवैध शराब का परिवहन कर रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी मोहसिन उर्फ सन्नी पुत्र फतेह मौ. मेवाती उम्र 34 साल निवासी नयापुरा रोड मंदसौर. इमरान उर्फ रतलामी पुत्र निसार मेवाती उम्र 34 साल निवासी रोशन कालोनी मंदसौर, जयसिंह पुत्र भारत सिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी खाटु श्याम मंदिर के पास जनता कालोनी थाना वाय.डी. नगर जिला मंदसौर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिनसे अवैध शराब भी जप्त हुई है व थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 14 एमजी 9109 कीमती 45000 रुपये एवं एक अन्य मोटरसाइकिल जो मल्हारगढ़ क्षेत्र की है वह भी जप्त की गई है । जिसके सबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story