जल संरक्षण को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं नागरिक : केंद्रीय मंत्री उईके

WhatsApp Channel Join Now
जल संरक्षण को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं नागरिक : केंद्रीय मंत्री उईके


जल संरक्षण को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं नागरिक : केंद्रीय मंत्री उईके


- माचना नदी के दामादैयात घाट और खेलड़ी ग्राम में चलाया गया नदी स्वच्छता अभियान

बैतूल, 6 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बैतूल जिले में जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण के लिए जनभागीदारी से एक प्रेरणादायी पहल की गई। रविवार को जिले के जयप्रकाश वार्ड स्थित माचना नदी के दामादैयात घाट पर एक वृहद नदी स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें जनप्रतिनिधियों से लेकर आम नागरिकों तक सभी ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इस विशेष अभियान में भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बैतूल सांसद डीडी उइके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल तथा नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री उईके ने जल संकट की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों से आह्वान किया कि वे जल संरक्षण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। अभियान के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से माचना नदी की सफाई की और जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने हेतु संकल्प लिया। इस अवसर पर अभियान परिषद बैतूल की सक्रिय नवांकुर संस्थाएं प्रदीपन, प्रत्याशा, गुरूकृपा युवा विकास समिति, मेंटोर्स, सीएमसीएलडीपी के छात्र, स्थानीय नागरिक, समाजसेवी कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

खेलड़ी में श्रमदान कर की नदी की सफाई

इसी कड़ी में बैतूल विकासखंड के खेलड़ी ग्राम में भी माचना नदी की स्वच्छता को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व नवांकुर समिति ग्रीन टाइगर तथा प्रस्फुटन समिति खेलड़ी ने किया। ग्राम सरपंच, ग्रामीणों तथा अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से गांव में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया और श्रमदान के माध्यम से नदी की सफाई की गई। ग्रामीणों को जल संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरणीय संतुलन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने भी इस मुहिम को अपनाते हुए जल स्रोतों की रक्षा का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story