नेपाल भू-स्खलन में फंसे प्रदेश के नागरिक न हो चिंतित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- सभी को सुरक्षित गंतव्य स्थानों पर पहुँचाया जायेगा
भोपाल, 01 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नेपाल में हुए भूस्खलन में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से गए कुल 23 यात्रियों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार की सहायता से काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल कर इनके गंतव्य स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करने का आग्रह किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो जारी कर नेपाल में भू-स्खलन की वजह से फंसे प्रदेश के नागरिकों को आश्वस्त किया है कि वे चिंतित न हों, सभी को सकुशल गृह नगर तक पहुँचाने की समुचित व्यवस्था की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।