विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मिल रहा नागरिकों को योजनाओं का लाभः कृष्णा गौर
- अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचाया योजनाओं का लाभः वीडी शर्मा
भोपाल, 27 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिले में शुभारंभ हो गया है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के मुख्य अतिथि के रूप में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर वार्ड - 56 गोविंदपुरा में लगाया गया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्चुअली उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम को भी देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, भाजपा प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत, पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन के माध्यम से नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। कृषि को लाभ का धंधा बनाने के नए नए कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उज्ज्वला योजना के माध्यम से गैस चूल्हा उपलब्ध कराया गया है, ताकि महिलाओं को धुंआ से बचाया जा सके। ग्रामीणों के जीवन मे खुशहाली लाना इस यात्रा का उद्देश्य है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से नागरिकों का आव्हान किया कि वे भी आगे आएं और शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ उठाये।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सरकार ने अनेक योजनाओं का संचालन किया है, जिसके माध्यम से लोगों के जीवन मे परिवर्तन आया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, इसका सभी जन लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ प्रदान किया जा रहा है। कृषि को लाभ का धंधा बनाया गया है। बिजली पानी की व्यवस्था की गई है। सरकार ने अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।