मुख्यमंत्री चौहान ने चैन्नई प्रवास के दौरान किया पौध-रोपण
Mar 19, 2023, 18:57 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
भोपाल, 19 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में रविवार को चैन्नई प्रवास के दौरान पिंक ट्रम्पेट (बसंत रानी) का पौधा लगाया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रति दिन पौध-रोपण करते हैं। आज लगाया गया पिंक ट्रम्पेट मध्यम आकार का सजावटी वृक्ष है, जो गुलाबी से बैगनी रंग के विभिन्न शेड्स के आकर्षक फूलों से भरा रहता है। इसकी छाल का उपयोग औषधि के लिये भी किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / मयंक

