प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाः राशन की चिन्ता से मुक्त हुये चिन्टू
भोपाल, 6 मार्च (हि.स.)। अपने परिवार को पालने की चिन्ता में अशोकनगर जिले के आमखेड़ा तूमैन गांव के चिन्टू कुशवाह भारी परेशान रहते थे। वे जितना कमाते थे, उससे परिवार पालना बड़ा मुश्किल हो रहा था। जैसे-तैसे उनकी गुजर बसर हो रही थी, पर अब चिन्टू राशन पानी की चिन्ता से पूरी तरह मुक्त हो गये हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी घनश्याम सिरसाम ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि आमखेड़ा तूमैन गांव के चिन्टू कुशवाह मजदूरी करते हैं। वे परिवार पालने की कई कठिनाइयां झेल रहे थे। ऐसे में उनके जीवन का सहारा बनकर आई 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना'। इस योजना के तहत चिन्टू को पांच किलो प्रति सदस्य के मान से हर माह नि:शुल्क राशन मिल रहा है। इससे चिन्टू को परिवार के लिये राशन की स्थायी सुविधा मिल गई है। चिन्टू अब परिवार पालने की एक बड़ी चिन्ता से मुक्त हो गये हैं। वे अपने परिवार की बेहतरी के लिये मन लगाकर काम करते हैं। चिन्टू उनके जैसे कई गरीबों की चिन्ता करने वाले संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति कृतज्ञता जताते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।