जबलपुर: जानलेवा 'चीनी मांझा' के खिलाफ बड़ा अभियान, भारी मात्रा में चरखी जब्त
जबलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। आम जनमानस और मूक पशु-पक्षियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने प्रतिबंधित चीनी मांझा के विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दिया है।
निगमायुक्त अहिरवार के निर्देशों के बाद, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाकर अवैध रूप से बेचे जा रहे चीनी मांझे को जब्त करने की कार्यवाही की गई।
नगर निगम की विशेष टीमों ने संभाग क्रमांक 14 विजय नगर और संभाग क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले प्रमुख क्षेत्रों में दबिश दी। इसमें मुख्य रूप से गोहलपुर, मोती लाल नेहरू वार्ड, चितरंजन दास वार्ड, जाकिर हुसैन वार्ड में व्यापारियों को दी गई सख्त चेतावनी। कार्यवाही के दौरान टीम ने न केवल दुकानों की जांच की, बल्कि व्यापारियों को चीनी मांझे के घातक परिणामों के प्रति जागरूक भी किया।
अधिकारियों ने स्पष्ट संदेश दिया कि जानलेवा मांझे का विक्रय करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह मानव जीवन और पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है। अभियान के दौरान भारी मात्रा में चीनी मांझा और चरखी जब्त कर वैधानिक प्रक्रिया पूरी की गई। निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे पतंगबाजी के लिए केवल सुरक्षित सूती धागे का ही उपयोग करें और चीनी मांझा बेचने वालों की सूचना तत्काल प्रशासन को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

