उज्जैनः ऑडर पर बेच रहे थे चायना डोर, पुलिस ने निकाला जुलूस

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः ऑडर पर बेच रहे थे चायना डोर, पुलिस ने निकाला जुलूस


उज्जैन, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में चायना डोर से घायल होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी और पुलिस भी अपने स्तर पर कार्रवाई कर चायना डोर बेचने वालों को दबोच रही है। सोमवार को महाकाल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक और 3 नाबालिगों को चायना डोर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया।

प्रतिबंध के बावजूद कई लोग चोरी छीपे चायना डोर बेच रहे है। यहीं कारण है कि लगभग हर शनिवार और रविवार को चायना डोर की चपेट में आकर लोग घायल हो रहे है। अभी तक चायना डोर की चपेट मेंं आकर 6 लोग घायल हो चुके है। वहीं पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर ही है। नीलगंगा थाना और चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने 100 रील चायना डोर जब्त कर आधा दर्जन आरोपियों को गिर तार किया था। इसी क्रम में महाकाल थाना पुलिस ने सैफ अली निवासी महाकाल घाटी सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से 2 आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

कान पकडक़र मांगी माफी

सोमवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी सैफ अली का महाकाल घाटी चौराहे से बेगम बाग तक जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी कान पकडक़र चलता नजर आया और चायना डोर को नहीं बेचने की कसमें खाता रहा। पुलिस ने बेगम बाग चौराहे पर जब्त की गई चायना डोर को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत भी किया। महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चायना डोर बेचने वालों को पकड़ा गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story