चायना डोर: अत्याधुनिक ड्रोन से छतों पर पुलिस रख रही निगरानी

WhatsApp Channel Join Now
चायना डोर: अत्याधुनिक ड्रोन से छतों पर पुलिस रख रही निगरानी


उज्जैन, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में मकर संक्रांति पर चायना डोर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए पुलिस अत्याधुनिक ड्रोन का उपयोग कर रही है। इसके अलावा ऊंची बिल्डिंग पर तैनात जवान दूरबीन से क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। वहीं महाकाल थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र में पतंगबाजी करने वाले बच्चों को चायना डोर का उपयोग न करने की शपथ भी दिलाई।

मकर संक्रांति पर्व का उत्साह शहर में चरम पर पहुंच चुका है। पतंगबाजारों में खरीदारों की भीड़ पड़ रही है। वहीं छतों पर सुबह से ही बच्चे पतंगबाजी करते हुए दिखाई दे रहे है। इसी बीच पुलिस ने भी चायना डोर के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल और उनकी टीम ने दुकानों की जांच के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट कराए। वहीं बच्चों को जानलेवा मांझे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान पुलिस की टीम ने अत्याधुनिक ड्रोन को आसमान में उड़ाकर चायना डोर से पतंगबाजी करने वालों पर निगरानी रखी।

छतों पर तैनात किए जवान

चायना डोर से गला कटने और गंभीर रूप से घायल होने की लगातार सामने आ रही घटनाओं के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। प्रशासन द्वारा पहले ही चायना डोर के क्रय-विक्रय और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। इसके बावजूद चोरी-छिपे इसके उपयोग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने निगरानी और कार्रवाई दोनों बढ़ा दी हैं। प्रतिबंधित डोर का उपयोग करने वालों पर नजर रखने के लिए छतों पर पुलिस जवानों को तैनात कर दूरबीन नजर रखी जा रही है।

पतंग-मांझे की दुकानों पर सर्चिंग

महाकाल थाना पुलिस ने तोपखाना क्षेत्र में पतंग और डोर बेचने वाली दुकानों पर सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस बल दुकानों पर पहुंचा और वहां रखे मांझे की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान दुकानदारों को स त हिदायत दी गई कि प्रतिबंधित मांझा पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बेचने और खरीदारों पर भी नजर

महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि चाइना डोर को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। प्रतिबंधित चाइना डोर को बेचने और खरीदने के साथ ही उपयोग में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में चेकिंग और गश्त भी बढ़ाई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story