बुरहानपुरः हेरिटेज वॉक में बच्चों ने जाना शाही किले का इतिहास

बुरहानपुरः हेरिटेज वॉक में बच्चों ने जाना शाही किले का इतिहास
WhatsApp Channel Join Now
बुरहानपुरः हेरिटेज वॉक में बच्चों ने जाना शाही किले का इतिहास


बुरहानपुर, 28 मई (हि.स.)। जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा मंगलवार को हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। यह हेरिटेज वॉक शनवारा गेट से प्रारंभ होकर शाही किले पर संपन्न हुई। कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों को जिले के ऐतिहासिक स्थल की जानकारी प्रदान करने के लिए हेरिटेज वॉक आयोजित की गई। वॉक लीडर कमरुद्दीन फलक ने बच्चों को शाही किले के इतिहास से परिचित करवाया।

जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल शाही किले को नजदीक से देखकर बच्चे आनन्दित हुए। बच्चों ने किले पर हमाम खाना देखा। उन्हें तोप सहित शाही किले से संबंधित जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि शाही किले का इतिहास मुमताज और शाहजहाँ से जुड़ा हुआ है। उन्हें लाइट एंड साउंड शो के बारे में भी बताया गया। इस दौरान डीएटीसीसी के सदस्य सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story