मंदसौर : बच्चे देश का भविष्य है, इनमें से ही कोई महान व्यक्ति बनेगा : उप मुख्यमंत्री देवड़ा

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर : बच्चे देश का भविष्य है, इनमें से ही कोई महान व्यक्ति बनेगा : उप मुख्यमंत्री देवड़ा


मंदसौर, 26 सितंबर (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए तथा स्कूल परिसर में झाडु लगाकर कचरा साफ किया। इस दौरान खिलाड़ियों का सम्मान किया तथा किट प्रदान की। एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत स्कूल परिसर में पौधारोपण किया तथा कार्यक्रम के अंत मं् स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत पैदल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि बच्चे देश का भविष्य है। इनमें से ही कोई महान व्यक्ति बनेगा। कोई पीएम, कोई राष्ट्रपति, कोई कलेक्टर, कोई डॉक्टर बनेगा। स्वच्छ भारत मिशन में हम सबको मिलकर काम करना है। कचरा डस्टबिन में डालें। जिसको देखकर बच्चे भी सीखते हैं, जो कार्य बड़े करते हैं, वही कार्य बच्चे भी देखकर करते हैं। सभी बच्चे स्वच्छता में कार्य करें तथा दूसरों को प्रेरणा दे। अपना बस्ता, अपनी किताब, बैठने का स्थान, इत्यादि को साफ और स्वच्छ रखें। जिससे अन्य व्यक्ति भी प्रेरणा ले। हमें हमारे देश पर गर्व होना चाहिए कि, हमारा देश साफ और स्वच्छ है। और हमेशा स्वच्छ हमें ही रखना है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान में हम सभी मिलकर बेहतर काम कर रहे हैं। महत्वपूर्ण कार्य प्रदेश में चल रहे हैं। देश हमारा है, यह भाव मन में रखकर हमें कार्य करना चाहिए। देश साफ एवं स्वच्छ रहे। ऐसा हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। स्कूल के बच्चों को उनके माता-पिता बड़े मन से पढ़ने के लिए भेजते हैं, कि बच्चे पढ़ाई करेंगे और नाम रोशन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story