अशोकनगर: बाल संरक्षण आयोग सदस्य डॉ.निवेदिता दो दिवसीय भ्रमण पर



अशोकनगर, 19 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश बाल अधिकार आयोग संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निवेदिता शर्मा यहां सोमवार 20 से 21 मार्च दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगी।

जारी कार्यक्रम के अनुसार डॉ.शर्मा 20 मार्च को सायं 03 बजे भोपाल से प्रस्थान कर सायं 07 बजे अशोकनगर आएंगी तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी।

डॉ.शर्मा 21 मार्च को प्रात: 10 बजे से जिला अशोकनगर अंतर्गत शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण एवं आर.टी.ई. कार्यशाला का प्रचार प्रसार कार्यक्रम में भाग लेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story