अनूपपुर: हाथी के हमले से किशोर की मौत, पुलिस एवं वन विभाग जांच में जुटी

अनूपपुर: हाथी के हमले से किशोर की मौत, पुलिस एवं वन विभाग जांच में जुटी
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: हाथी के हमले से किशोर की मौत, पुलिस एवं वन विभाग जांच में जुटी


अनूपपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। शहडोल जिले के बुढ़ार थाना एवं केशवाही रेंज अंतर्गत बरगवां गुरुवार की सुबह एक छोटा हाथी द्वारा बरगवां 18 निवासी 17 वर्षीय सुरेश पुत्र स्व.रामेश्वर पाव पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद जंगल में चला गया है। घटना की जानकारी ग्रामीणों को दोपहर बाद लगने पर प्रशासन को जानकारी दिए जाने के पर प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है।

एक छोटा नर हाथी गुरुवार की सुबह अनूपपुर जिले के अनूपपुर रेंज अंतर्गत पओंडई बीट के खोलगढी के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद देर शाम पोंड़ी बीट के खोल खोलगढी एवं बुढार तहसील एवं केशवाही रेंज के रामपुर बीट अंतर्गत बैरिहा, रामपुर, गिरवा एवं अन्य ग्रामीणों में विचरण करता हुआ गुरुवार की सुबह वरगवां गांव में पहुंचा जो नंदकुमार के खेत में बने कुआं के पास 17 वर्षीय किशोर सुरेश पाव पर अचानक हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं रात के समय संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को जो गांव से बाहर या जंगल के किनारे अलग थलग रूप से अपने खेतों में घर या झोपड़ी बनाकर अकेले या परिवार के साथ रह रहे हैं ऐसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पक्के घर, छतों के ऊपर या बीच गांव में रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story