मप्रः मुख्य सचिव ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षा, कहा- सड़कों से गौवंश हटाने के लिए तत्परता से करें कार्यवाही

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्य सचिव ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षा, कहा- सड़कों से गौवंश हटाने के लिए तत्परता से करें कार्यवाही


रीवा, 21 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को राजस्व महाअभियान के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश को सड़कों से हटाने के लिए तत्परता से कार्यवाही करें। विभिन्न विभाग मिलकर इसके लिए प्रयास करें। निराश्रित पशुओं को गौशाला में भेजने के साथ-साथ हाईवे के किनारे अस्थाई बाड़े बनाकर उनमें भी इन्हें रखने की व्यवस्था करें।

उन्होंने कहा कि सड़कों में विचरण करने वाले पशु कई बार बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाते हैं इससे जान-माल का नुकसान होने के साथ पशुओं की भी मौत होती है। जन सामान्य की सुरक्षा और पशुओं की सुरक्षा दोनों के लिए सड़कों से पशुओं को हटाना आवश्यक है। पशुओं के दुर्घटना का शिकार होने पर उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करें। शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतें पशुओं को खुला छोड़ने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही कर सकती है।

मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्व महाअभियान में पूरे प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है। अभियान के दौरान अब तक नामांतरण के एक लाख 916 तथा नक्शा तरमीम के 26 लाख 19 हजार 112 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। कलेक्टर अभियान की सतत समीक्षा करके लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण कराएं। नामांतरण तथा अभिलेख में सुधार के प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें। नक्शा तरमीम के प्रकरणों के लिए विशेष प्रयास करें। नामांतरण के नए प्रकरणों में नक्शा तरमीम तत्काल करा दें। किसान सम्मान निधि के ई केवाईसी से जुड़े सभी प्रकरणों का भी 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से निराकरण कराएं। जिन जिलों में प्रगति कम है, वहाँ के कलेक्टर विशेष ध्यान दें। मुख्य सचिव ने राजस्व महाअभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिलों को बधाई दी।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग से मुख्य सचिव ने जनमन योजना में शामिल 24 जिलों में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने मंकी पॉक्स रोग से बचाव के लिए आवश्यक उपाय के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि बाढ़ अथवा अतिवृष्टि से फसलों एवं जन-धन की हानि होने पर तत्काल सर्वे कराएं। प्राकृतिक आपदा के प्रकरण तैयार कर तत्काल राहत राशि वितरित कराएं। रीवा कलेक्ट्रेट एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर प्रतिभा पाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रेयश गोखले, उप संचालक पशुपालन डॉ राजेश मिश्रा तथा जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस आशीष दुबे उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story