मंदसौर: मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से किया संवाद, बोले -कांग्रेस ने जातिवाद में फंसाया

मंदसौर: मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से किया संवाद, बोले -कांग्रेस ने जातिवाद में फंसाया
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: मुख्यमंत्री ने प्रबुद्धजनों से किया संवाद, बोले -कांग्रेस ने जातिवाद में फंसाया


मंदसौर, 8 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दो दिवसीय मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र में दौरे पर रहे। वब मंगलवार की रात करीब 11 बजे मंदसौर पहुंचे और शहर के नक्षत्र नक्षत्र गार्डन में रुके। सुबह उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओ और शहर के प्रबुद्धजनो के साथ वार्ता की। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

नगर के नक्षत्र गार्डन में हुए कार्यक्रम में सीएम यादव ने मंच से एक बार भी बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का नाम नहीं लिया उन्होंने मंच से सीधे कांग्रेस पर हमला करते जमकर कोसा। मंच से सीएम में मोदी के गुणगान किए और कहा कि मोदी जो कुछ कर रहे हैं वो सिर्फ देश के लिए कर रहे है। सीएम ने कहा- कांग्रेस ने जातिवाद में फंसाया लेकिन बीजेपी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति पर काम करती है।

सीएम यादव ने कहा की अंग्रेजों ने कानून को भारतीय दंड संहिता नाम दिया इसका मतलब वे लोग हमें दंड देने आए थे। आजादी के बाद इसका नाम बदलना चाहिए था। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि एक घमंडी परिवार का शहजादा उसकी मां और बहन जमानत पर है। जिन्हें जेल में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये घमंडिया बिना चालान शीट के किसी को भी जेल में डाल देते थे।

हालांकि, जब इनकी बारी आई तो दुहाई देने लगे। सीएम ने केजरीवाल को दिल्ली वाला भाई बताते हुए कहा- देश में सबसे ज्यादा कानून की बात करने वाला दिल्ली वाले भाई साहब के लिए कानून लिखने वाले भी शर्मा जाए। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से तो इस्तीफा ले लेते है और खुद नहीं देते।

इस अवसर पर मंच पर भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, लोकसभा चुनाव प्रभारी बजरंग पुरोहित, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, भाजपा जिला संगठन प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, नपा अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर की उपस्थित रही। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खिंची ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story