अनूपपुर: शनिवार को करपा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री
अनूपपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा के ग्राम करपा में आयोजित भाजपा प्रत्याशी सांसद हिमाद्री सिंह के चुनावी सभा को संबोधित कर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 13 अप्रैल की दोपहर 12.30 बजे पुष्पराजगढ़ विधानसभा के करपा में हेलीपैड पर पहुंचेंगे जहां करपा बजार में आयोजित भाजपा प्रत्याशी सांसद के पक्षमें चुनावी सभा को संबोधित कर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर चुनावी सभा को सफल बनाने की अपील की हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।