मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शमशाबाद, बासौदा और विदिशा में की चुनावी सभा , जनता से तीन दिवाली मनाने की की अपील
विदिशा, 14 नवंबर (हि.स.) जनता के आशीर्वाद से मिलती है ऊर्जा रात को 2.30 बजे तक काम करता हूं । सभी को दीपावली की शुभकामनाएं । बेटियों के पर पदकर ऊर्जा मिलती है यह मेरा 9.30 करोड़ का परिवार है । इसलिए मैंने अपनी बहनों के लिए योजना बनाई है । मेरी जन्म भूमि जैत है, मेरी कर्मभूमि विदिशा है । यहां की जनता जनार्दन ने मुझे पांच बार सांसद बनाया और यहां की जनता ने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया है । कांग्रेस के लोग भ्रम फैला रहे हैं, मैं गारंटी से कहता हूं कि मेरी बहना योजना बंद नहीं होगी । कुछ बहने हैं रह गई हैं उन्हें भी चुनाव के बाद जोड़ा जाएगा । 21 वर्ष की बेटियां जिनके विवाह नहीं हुई हैं उनके खाते में भी पैसा डाला जाएगा । यह कहना रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। वे मंगलवार देर रात तक रोड़ शो एवं सभाए ले रहे थे।
उन्होंने शमशाबाद, बासौदा और विदिशा में ली अपनी सभाओं में कहा कि मेरे जैसा भाग्यशाली भाई कौन होगा जिसकी एक करोड़ 32 लाख बहने हों । मुझे चैन की नींद तब आएगी, जिस दिन बहनों के खाते में तीन हजार रुपए मासिक तौर से डालवाना आरंभ कर पाऊंगा ।
सीएम शिवराज ने कहा कि खेती और किसानों को बेहतर करने में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है । विदिशा जिले में जितनी भी सिंचाई की योजनाएं बनी, कांग्रेस ने कभी पूरी नहीं की । पूरी की तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने की हैं । गेहूं अब 2700 रुपए कुंतल खरीद जाएगा धन रुपए 3100 कुंतल खरीदी जाएगी । किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी । किसानों की आवाज हूं मैं शिवराज हूं ।
बच्चों की शिक्षा उच्च स्तर की हो इसलिए मैंने कल्पना की सीएम राईस स्कूल की। एक एक स्कूल की बिल्डिंग 40 - 40 करोड़ की है । हर जगह यह आपको देखने के लिए मिलेंगे,जहां हमारा भविष्य अपने सुनहरे कल की तैयारी करेगा। मुख्यमंत्री शिवराज का कहना था कि बस का किराया और पढ़ाई की व्यवस्था सरकार करेगी । शिक्षा की व्यवस्था में आमूलचूूल परिवर्तन करेंगे।
उन्होंने कहा कि अब 60 परसेंट पर लैपटॉप दिलाएंगे । पढ़ लो मेरे भांजे, भांजियों मैं तुम्हें स्कूटी दूंगा । कमलनाथ ने तो साइकिल भी छीन ली थी, लैपटॉप बंद कर दिए थे । उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी वर्ग में नहींबांटा जा सकता है, सभी बच्चे मेरे कलेजे के टुकड़े हैं । किसी भी बच्चे का सिलेक्शन इंजीनियर सरकारी, प्राइवेट भी होगा। प्रत्येक परिवार के पास एक रोजगार होना चाहिए, हम हर परिवार में एक रोजगार अवश्य देंगे । मैं मध्यप्रदेश बदलने निकला हूं ।
अगला अभियान लखपति बहना
सीएम शिवराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह के माध्यम से हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए प्रति माह करनी है । हम मिल के साथ में काम करेंगे । गरीबों के दलदल से प्रदेश की सभी बहनों को निकालूंगा और लखपति बनाऊंगा, सभी की जिंदगी बदलनी है । उसे सहज और आनंद के साथ आसान बनाना है।
अंतिम सांस तक जनता की सेवा करना चाहता हूं यह जनता मेरी भगवान है ।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के लोग बड़े परेशान हैं, यह डेढ़ हड्डी का कहां से आ गया। कल आया था, परसों आया था, फिर आ गया । एक दिन उन्होंने मेरा श्राद्ध कर दिया । सोशल मीडिया पर डाल दिया। मर भी गया तो रात के देर से उठकर खड़ा हो जाऊंगा और अपनी जनता की सेवा करूंगा । विदिशा को और अच्छा बनाना व आगे बढ़ाना है ।
जिनके पास रहने की जगह नहीं सीएम आवास से उनके लिए पक्का मकान बनायेंगे
शिवराज का कहना यह भी रहा कि इस योजना के अंदर बहनों को मकान बना कर देंगे । विदिशा के विकास में हमने कोई कसर नहीं छोड़ी, विदिशा में हमने मेडिकल कॉलेज खोला । भाजपा की सरकार ने इस विदिशा को अतुलनीय विदिशा बनाना है इसलिए आज आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं । पिछली बार की कसक रह गई है, विदिशा हम नहीं जीते, विदिशा यदि हम जीते नहीं तो पूरा प्रदेश मेरे लिए जीतना बेकार है ।
इसके साथ ही सीएम शिवराज ने कहा कि भोपाल की मेट्रो रेल केवल भोपाल तक नहीं रहेगी भोपाल से विदिशा तक बढ़ाई जाएगी । अहमदपुर कड़ी और गैरतगंज होते हुए एक और हाईवे का शानदार निर्माण कराया जायगा । बांग्ला घाट को भी विकसित किया जाएगा । भविष्य में विदिशा नए विकास के लिए जाना जाएगा । गुलाबगंज को नगर पंचायत भी बनाएंगे और लोहंगी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करेंगे। बड़े सपने हैं, विदिशा के मेरे लिए इन सपनों को पूरा करने के लिए विदिशा का विधायक मुझे जीत कर दे दो यह प्रार्थना करने आपके सामने आया हूं ।
विदिशा जीतेंगे तो ही सरकार बनेगी
शिवराज इसके साथ यह भी बोल गए हैं कि विद्यासागर जी को प्रणाम करके निकलता हूं, कुंडलपुर में बड़े बाबा की प्रतिमा स्थापना करने के लिए भगवान विद्यासागर जी महाराज सरकार चाहे तो चली जाए बड़े बाबा का अपमान नहीं होगा । यदि किसी ने कुछ गलत शब्द कहा है तो उसके समर्थक हम कभी नहीं हैंं, उसकी हम घोर निंदा करते हैं । ऐसे कृत्य हम स्वीकार नहीं करते। आप सबसे अपील है इस बार तीन दिवाली बनानी है, एक दिवाली है मना रहे हैं दूजे आप दूसरे दिवाली मुकेश टंडन को विधायक बनाकर बनाएंगे और तीसरी भगवान श्री राम मंदिर की पूजा के साथ । मैं आप सब से प्रार्थना करता हूं इस बार कोई चुप ना हो जाए, मुकेश टंडन को आशीर्वाद दीजिए । भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दीजिए, मोदी जी का साथ दीजिए ।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश कुमार/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।