मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने नागरिकों के साथ किया पौधरोपण
भोपाल, 9 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधरोपण करने के संकल्प के क्रम में शनिवार को राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में नागरिकों के साथ पौधारोपण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, अमरुद और कदम्ब के पौधे लगाए। पर्यावरण प्रेमी नागरिक भी पौधारोपण में शामिल हुए।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने साल 2021 में नर्मदा जयंती पर 19 फरवरी को प्रतिदिन पौधरोपण करने का संकल्प लिया था। तब से वे प्रतिदिन नियमित रूप से पौधरोपण कर रहे हैं। वे लगातार प्रदेशवासियों को अपने जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ तथा परिजनों की स्मृति में पौधारोपण के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। परिणाम स्वरूप प्रदेश में पौध रोपण ने जनअभियान का रूप ले लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।