मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनरल बिपिन सिंह रावत की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल, 8 दिसंबर (हि.स.)। देश के पहले रक्षा प्रमुख, ‘पद्म विभूषण’ जनरल बिपिन रावत की आज साेमवार काे पुण्यतिथि है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने उन्हें याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए जनरल बिपिन रावत काे पुण्यतिथि पर याद करते हुए लिखा देश के पहले सीडीएस जनरल, बिपिन सिंह रावत जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन देश की रक्षा, मातृभूमि के सम्मान व स्वाभिमान के लिए समर्पित कर दिया। उनका शौर्य और रण कौशल सदैव युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

