अनूपपुर: मुख्यमंत्री 16 फरवरी को अमरकंटक में, नर्मदा जन्मोत्सव में मां नर्मदा के करेंगे दर्शन

अनूपपुर: मुख्यमंत्री 16 फरवरी को अमरकंटक में, नर्मदा जन्मोत्सव में मां नर्मदा के करेंगे दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: मुख्यमंत्री 16 फरवरी को अमरकंटक में, नर्मदा जन्मोत्सव में मां नर्मदा के करेंगे दर्शन


कलेक्टर ने बैठक लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

अनूपपुर, 15 फ़रवरी (हि.स.)। मां नर्मदा जन्मोत्सव का कार्यक्रम पवित्र नगरी अमरकंटक में 16 फरवरी को होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के शामिल होने के संभावित कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस अमरकंटक सभागार में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने आवश्यक तैयारियों संबंधी में अधिकारियों की बैठक कर व्यवस्थाओं के दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए मां नर्मदा मंदिर में पूजा अर्जन कार्यक्रम में शामिल होने तथा अमरकंटक स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण व अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमि पूजन की तैयारी की व्यवस्थाओं, यातायात व्यवस्था, आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग व्यवस्था, मंदिर परिसर में पूजा अर्चन, कन्या पूजन आदि के संबंध में अधिकारियों को शीध्र पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मां नर्मदा मंदिर परिसर में पूजा अर्चन करेंगे। इसके बाद सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण कर सकते है। इसलिए सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने व अधिकारियों से चर्चा करते हुए तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए दिशा निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story