अनूपपुर: मुख्यमंत्री ने जिले की 1. 26 लाख लाड़ली बहनों को 18.37 करोड़ की राशि का किया अंतरण

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: मुख्यमंत्री ने जिले की 1. 26 लाख लाड़ली बहनों को 18.37 करोड़ की राशि का किया अंतरण


अनूपपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अनूपपुर जिले की 1 लाख 26 हजार 174 लाड़ली बहनों के खातों में 18 करोड़ 37 लाख 60 हजार 400 रुपये की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छतरपुर जिले के राजनगर के सती की मढ़िया में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश की बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार सहित जिले के जनपद व नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में देखने एवं सुनने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थी। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहें। जहां मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से अनूपपुर जिले के 01 लाख 26 हजार 174 लाड़ली बहनों के खातों में 18 करोड़ 37 लाख 60 हजार 400 रुपये की राशि अंतरित की। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित सोन सभागार में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मंजूषा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लाडली बहनें उपस्थित रहीं। मुख्यमंत्री ने छतरपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम से मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 31 वीं किस्त के रूप में कुल 1857 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

Share this story