मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मप्र को बालश्रम के अभिशाप से मुक्त बनाने का किया आव्हान

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 12 (हि.स.) । दुनियाभर में आज (बुधवार को) विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों से मध्यप्रदेश को बालश्रम के अभिशाप से मुक्त बनाने का आव्हान किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि साक्षर बचपन, सशक्त राष्ट्र! मासूम बच्चों के कंधों पर श्रम का बोझ नहीं, किताबों से भरे बस्तों का सुख हो, तभी हमारे जीवन की सार्थकता है। आइये, हम सब संकल्प लें कि बालश्रम के अभिशाप से मुक्त मध्यप्रदेश बनायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story