मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को महेश्वर और इंदौर में करेंगे शस्त्र-पूजन

WhatsApp Channel Join Now


भोपाल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को विजयादशमी की शाम भोपाल में दशहरा कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके दोपहर पूर्व महेश्वर और दोपहर बाद इंदौर में शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह जानकारी शुक्रवार को जनसम्पर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव विजयादशमी पर प्रात: मुख्यमंत्री निवास में शस्त्र-पूजन करेंगे। इसके बाद खरगोन जिले के महेश्वर रवाना होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव महेश्वर में देवी अहिल्याबाई की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शस्त्र-पूजन और गौ-पूजन भी करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2 बजे महेश्वर से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे। इंदौर में शस्त्र-पूजन कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल में दशहरा उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार की शाम को भोपाल के बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान, रात्रि में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम कोलार रोड और छोला दशहरा मैदान में आयोजित दशहरा कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story