मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने गोस्वामी तुलसीदास और  उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद काे जयंती पर किया नमन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने गोस्वामी तुलसीदास और  उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद काे जयंती पर किया नमन


मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने गोस्वामी तुलसीदास और  उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद काे जयंती पर किया नमन


भाेपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार काे गोस्वामी तुलसीदास और उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद को उनकी जयंती पर नमन किया है। उन्होंने तुलसीदास को महान संत और रामचरितमानस के रचयिता के रूप में याद किया, जिन्होंने जन-जन के हृदय में भगवान राम की स्थापना की। साथ ही, उन्होंने प्रेमचंद को उपन्यास सम्राट के रूप में याद किया और साहित्य में उनके योगदान को सराहा।

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपनी पाेस्ट में लिखा रामभक्त, गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। परम पावन श्रीरामचरित मानस, विनय पत्रिका सहित अन्य कृतियों के माध्यम से गोस्वामी जी ने प्रभु श्रीराम की अनन्य भक्ति का मार्ग दिखाया है, जो अनंतकाल तक जनमानस का कल्याण करेगा। गोस्वामी जी के चरणों में सादर नमन-वंदन।

एक अन्य संदेश के माध्यम से उन्हाेंने मुंशी प्रेमचंद काे जयंती पर याद करते हुए लिखा महान कथाकार और उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। उन्होंने गोदान, गबन, निर्मला जैसी अमूल्य रचनाओं से हिन्दी साहित्य को समृद्ध किया और कमजोर एवं वंचित वर्ग की आवाज मुखर की। उनका‌ कृतित्व नव प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story