मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारत रत्न' डॉ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
भाेपाल, 5 नवंबर (हि.स.)। संगीत जगत की महान विभूति एवं 'भारत रत्न' डॉ. भूपेन हजारिका की आज बुधवार काे पुण्यतिथि है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके गीतों में निहित समाज, संवेदना और मानवीय मूल्यों की गहरी समझ को याद किया।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा असमिया संस्कृति के प्रतीक, महान संगीतकार एवं गायक, 'भारत रत्न' डॉ. भूपेन हजारिका जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।संगीत जगत की धरोहर बन चुकी आपकी रचनाएं भारत को एकात्मता के अटूट सूत्रों में पिरोकर राष्ट्रीय चेतना को जागृत रखती हैं।आपके मधुर स्वर और अमर गीत सदैव हम सभी के हृदयों में गूंजते रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

