मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बाबूलाल गौर और  कैलाश नारायण सारंग काे जयंती पर किया नमन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बाबूलाल गौर और  कैलाश नारायण सारंग काे जयंती पर किया नमन


मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने बाबूलाल गौर और  कैलाश नारायण सारंग काे जयंती पर किया नमन


भाेपाल, 2 जून (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग की आज (साेमवार को) जयंती है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें याद करते हुए नमन किया हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, श्रद्धेय बाबूलाल गौर जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। आपका सम्पूर्ण जीवन प्रदेश के विकास और कमजोर वर्ग के हितों की रक्षा के लिए समर्पित रहा। राजनीति में आपके द्वारा स्थापित प्रतिमान सदैव जनसेवा की प्रेरणा देते रहेंगे।

एक अन्य संदेश में उन्होंने लिखा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद, श्रद्धेय कैलाश नारायण सारंग जी की जयंती पर सादर नमन करता हूँ। मध्यप्रदेश में संगठन के विस्तार से लेकर जनसेवा तक की आपकी जीवन यात्रा अनुकरणीय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story