मप्र: डॉ. यादव ने नरोत्तम मिश्रा के निवास पहुंचकर की मुलाकात, कहा- पार्टी को वरिष्ठ नेताओं के अनुभव की जरूरत है
भोपाल, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने मंगलवार को पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने उनके निवास पहुंचे। यहां नरोत्तम मिश्रा ने पुष्प गुच्छ देकर मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत किया।
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा से बहुत सारी चर्चा करनी थी, वही करने आया था। डॉ यादव ने कहा कि नरोत्तम मिश्रा हमारे वरिष्ठ नेता हैं। पार्टी को उनके अनुभव की जरूरत है। उन्हें मंत्रिमंडल और पार्टी संगठन का भी बहुत अनुभव है। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि कॉलेज जीवन से ही नरोत्तम मिश्रा से अच्छे रिश्ते हैं। मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चलेगी। जो काम चल रहे थे उसको आगे बढ़ाऊंगा।
वहीं डॉ नरोत्तम मिश्रा ने डॉ यादव से मुलाकात के बाद कहा कि आपका ये कार्यकाल यशस्वी और भाजपा की रीति नीति के अनुसार अंतिम छोर के व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए सर्वथा सार्थक सिद्ध होगा, ऐसी ईश्वर से मंगलकामना करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।