मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को खरगोन में

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को खरगोन में
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को खरगोन में


- जिला प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

इंदौर, 31 दिसंबर (हि.स.)। खरगोन जिले में एक जनवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं एसपी धर्मवीर सिंह ने रविवार को कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लेते हुए सभी जरूरी तैयारियां को अंतिम रूप दिया।

यह होगा कार्यक्रम

मेलडेरेश्वर के हेलीपैड पर उतरने के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का खुले वाहन में जन आभार यात्रा में 40 मंचों पर विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के द्वारा स्वागत किया जाएगा। उक्त आभार यात्रा गेट नंबर एक के रास्ते नवग्रह मेला मैदान पर आयोजित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास एवं जनसभा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करेंगे। जनसभा के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ. यादव कलेक्टर कार्यालय में आयोजित संभागीय समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। जहां सर्वप्रथम कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के संबंध में संभाग के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।

मंत्री कुंवर विजय शाह ने हैलीपेड व कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री कुंवर विजय शाह भी रविवार को खरगोन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हैलीपेड, कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बड़वाह विधायक सचिन बिरला, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एसडीएम भास्कर गाचले के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इन विकास कार्यों का होगा शिलान्यास और लोकार्पण

- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 14 लोकार्पण एवं 17 शिलान्यास कुल राशि 16699 लाख रुपये।

-जल संसाधन विभाग के 02 लोकार्पण राशि 754.69 लाख रुपए

- लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण शिलान्यास कुल राशि 588 लाख रुपए

- नगर पालिका परिषद खरगोन शिलान्यास कुल राशि 195.19 लाख रुपए व अन्य कार्य

इस प्रकार कुल 45 जिसकी लागत 185 करोड़ रुपए के शिलान्यास एवं भूमिपूजन होगा। साथ ही शासन की योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story