मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दी शुभकामनाएं


भाेपाल, 21 जून (हि.स.)। आज यानी शनिवार काे अंतरराष्ट्रीय याेग दिवस है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश एवं देशवासियों सहित विश्व के सभी योगप्रेमियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लें।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा स्वस्थ्यम् सर्वदा योगेन।सभी प्रदेशवासियों एवं योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।भारत की ऋषि परंपरा ने मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखने के लिए योग विद्या प्रदान की। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी ने विश्व कल्याण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की अलख जगाकर विश्व बंधुत्व की भावना को प्रबल बनाया है। आइए, हम सब योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और स्वस्थ भारत - समर्थ भारत की दिशा में योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story