मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दिग्गज कलाकार मनाेज कुमार के निधन पर जताया शोक, कहा- देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दिग्गज कलाकार मनाेज कुमार के निधन पर जताया शोक, कहा- देश उनके योगदान को कभी नहीं भूलेगा


भाेपाल, 4 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार का आज शुक्रवार को निधन हो गया। वे 87 साल के थे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे। जिसके बाद आज उन्हाेंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ईलाज के दाैरान अंतिम सांस ली। दिग्गज अभिनेता के निधन से फिल्म इंडस्ट्री के साथ राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मनाेज कुमार के निधन पर दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने शाेक संदेश में कहा अभिनेता मनोज कुमार का निधन फिल्म जगत की भी हानि है और देश और कला जगत के लिए भी बड़ी क्षति है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि मनोज कुमार एक मात्र ऐसे अभिनेता थे, जिन्होंने पूरब से लेकर पश्चिम तक कई सारी फिल्मों से देश की जड़ों से जुड़ने का प्रयास किया और एक नई क्रांति लाई। उन्होंने न केवल हमारे शहीदों का सही चित्रण लाने का प्रयास किया, बल्कि देशभक्ति का अपने बलबूते पर निर्माता,निर्देशक और अभिनेता सभी क्षेत्रों में अपना योगदान दिया। परमात्मा उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने कहा कि देश कभी भी अभिनेता मनोज कुमार के योगदान को नहीं भूलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story