मप्र: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देर रात उज्जैन में सड़क पर ठिठुरते लोगों को बांटे कंबल

मप्र: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देर रात उज्जैन में सड़क पर ठिठुरते लोगों को बांटे कंबल
WhatsApp Channel Join Now


मप्र: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देर रात उज्जैन में सड़क पर ठिठुरते लोगों को बांटे कंबल


भोपाल, 7 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार की देर रात्रि उज्जैन पहुंचे। उन्होंने रात में शहर का भ्रमण किया और फुटपाथ पर विश्राम कर रहे नागरिकों को कंबल वितरित किए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार देर रात चामुंडा चौराहा पर ठंड में ठिठुरते हुए बुजुर्गों को कंबल बांटे। इसके बाद देवास गेट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वहां मौजूद यात्रियों को उन्होंने जब ठंड में ठिठुरते देखा तो उनसे बातचीत की और उन्हें कंबल वितरित किए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजधानी भोपाल में भी कुछ दिन पूर्व रैन बसेरों और शहर के विभिन्न हिस्सों में शीतकाल में फुटपाथ पर रात बिता रहे निर्धन लोगों से मुलाकात की थी और उन्हें कंबल वितरित किए थे। ऐसे नागरिकों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सहयोग के लिए प्रशासन को निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story