मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 26 जनवरी को ध्वज फहराएंगे उज्जैन में....!
उज्जैन, 15 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान जिला प्रशासन को संकेत दिए हैं कि वे 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। हालांकि इस संबंध में अधिकृत कार्यक्रम अभी भोपाल से जारी होना शेष है, लेकिन संकेतों के बाद जिला प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री ने उज्जैन कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह कार्तिक मेला मैदान में आयोजित किया जाए। परंपरागत रूप से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम दशहरा मैदान में आयोजित होते रहे हैं, लेकिन वहां स्थान की कमी और वाहन पार्किंग की समस्याओं के चलते आयोजन में असुविधाएं सामने आती रही हैं। कार्तिक मेला मैदान में अधिक स्थान उपलब्ध होने से परेड और अन्य कार्यक्रमों का बेहतर आयोजन संभव हो सकेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 25 जनवरी को भी उज्जैन प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे सिंहस्थ से जुड़े विभिन्न कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों की विस्तृत कार्ययोजना को जिला प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में चर्चा करते हुए उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने गुरुवार को आवश्यक निर्देश दिए हैं, जिनके अनुरूप तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री 25 जनवरी को उज्जैन में रहेंगे, जबकि 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विस्तृत निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

