मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मनु भाकर को पेरिस ओलम्पिक में पदक जीतने पर दी बधाई
भोपाल, 28 जुलाई (हि.स.) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मनु भाकर को पेरिस ओलम्पिक 2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलम्पिक में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि मनु भाकर की विजय भारत की असंख्य बेटियों को प्रेरणा प्रदान करेगी। हरियाणा की मनु भाकर ने पेरिस ओलम्पिक में भारत को पहला पदक दिलाने का श्रेय प्राप्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।