मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व चैम्पियन का खिताब जीतने पर कमल चावला को दी बधाई
भोपाल, 28 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के लाल कमल चावला को विश्व सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप-2024 में पाकिस्तान के इकबाल असजद को 6-2 से हराकर विश्व चैम्पियन का खिताब हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर शनिवार को जारी संदेश में लिखा है कि यह ऐतिहासिक और स्वर्णिम विजय कमल चावला के अथक परिश्रम, दृढ़ संकल्प और अटूट लगन का सुफल है, जिसने मां भारती को वैश्विक पटल पर गौरवभूषित किया है। उनकी यह असाधारण उपलब्धि सम्पूर्ण खेल जगत के लिए एक अथाह प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कमल के नित नये कीर्तिमान रचते रहने की कामना भी की।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।