मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जयंती और महान कवि प्रदीप को पुण्यतिथि पर किया नमन
भोपाल, 11 दिसंबर (हि.स.)। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आज सोमवार को जयंती है। इसके साथ ही महान कवि प्रदीप की आज पुण्यतिथि है। इस अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दोनों महान विभूतियों को स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा भारत रत्न, बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, देश के पूर्व राष्ट्रपति, श्रद्धेय स्व.प्रणब मुखर्जी जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। राष्ट्र और समाज की उन्नति के लिए समर्पित आपका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। आप अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव देशवासियों के हृदय में जीवित रहेंगे।
एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री चौहान ने महान कवि प्रदीप को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा मध्यप्रदेश के रत्न, दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित महान कवि स्व. प्रदीप जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। हर भारतवासी के हृदय में देशप्रेम की अग्नि प्रज्ज्वलित करने वाले आपके गीत हमेशा हमारी स्मृतियों में अमर रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।