मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों के साथ रोपे बेलपत्र, बरगद और गुलमोहर के पौधे
Sep 18, 2023, 18:19 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
भोपाल, 18 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प के क्रम में सोमवार को श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बेलपत्र, बरगद और गुलमोहर के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री के साथ अमन पटेल और राज चौहान ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया।
इस दौरान सुमित चौहान, अनुभव चौहान, केदार सिंह चौहान, विजय गुर्जर, अजय सिंह, रामप्रसाद चौधरी और गोपाल पवार साथ थे। स्टेट प्रेस क्लब इन्दौर के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल और अन्य सदस्य ने भी पौधे रोपे। खारीवाल ने मुख्यमंत्री चौहान को भारतीय पत्रकारिता महोत्सव-2023 की स्मारिका नैतिकता भेंट की।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश

